‘देश के लिए कुर्बानी देने में बिहारी कभी पीछे नहीं हटता’, तेजस्वी यादव शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देकर बोले
पाकिस्तान की गोलीबारी में जम्मू बॉर्डर पर शहीद हुए बिहार के मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब देश की बात आए तो सब साथ दिखेंगे.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 12, 2025 1:19 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति बनने के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से शनिवार को गोलीबारी शुरू हो गयी थी. इस गोलीबारी में जम्मू में बॉर्डर पर तैनात बिहार के सपूत मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. छपरा के निवासी मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को बिहार पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर उन्हें तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि
तेजस्वी यादव ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और कहा कि पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के लिए उन्होंने अपने प्राण दिए. भारत पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव की स्थिति सीमा पर रही उसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया. सेना ने अनेकों बार पाकिस्तान को जवाब दिया है और कई बार पाकिस्तान के टुकड़े भी किए हैं.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम सभी को उन पर गर्व है… आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं… शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है, हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग… https://t.co/cNBtJSBF9apic.twitter.com/0EFjQXVopE
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सभी को उन पर गर्व है. आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं. शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है. हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं. देश के लिए अगर कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.