Video: ‘अचरवा कहां है? सत्तु सान रहे…’ तेजस्वी यादव का लालू वाला अंदाज देखा क्या?
Video: राजद सुप्रीमो लालू यादव वाले अंदाज में ही सतुआन पर्व पर तेजस्वी यादव को देखा गया. तेजस्वी यादव वैशाली के राघोपुर में एक महादलित परिवार के घर जाकर सत्तु सानकर खाते दिखे.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2025 9:34 AM
Video: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सतुआन पर्व पर सत्तु खाने का वीडियो सामने आया है. सोमवार को इस पर्व के दिन तेजस्वी यादव का वही अंदाज सामने आया है जो राजद सुप्रीमो लालू यादव का कभी रहता था. आज अंबेडकर जयंती भी है. तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले में एक महादलित परिवार के घर जाकर सत्तु खाया. इसका वीडियो सामने आया है.
आज सतुआन ह। सभका के सतुआन के बधाई।
आज के दिन लोग गंगा नदी में स्नान, पूजा आदि के बाद जौ के सत्तू, गुर, कच्चा आम के टिकोरा आदि गरीब असहाय के दान करेला आ ईस्ट देवता, ब्रह्मबाबा आदि के चढ़ा के प्रसाद के रूप में ग्रहण करेला।
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.