तेजस्वी का चिराग पर कटाक्ष

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने चिराग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता, तो वह मोदी के साथ कभी नहीं जाता.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:25 AM
feature

कोई भी खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी के साथ नहीं रहता

– कहा , चिराग को आरक्षण और आरएसएस की जानकारी के लिए अपने पिता के भाषण सुनना चाहिए

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने चिराग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता, तो वह मोदी के साथ कभी नहीं जाता. हाालंकि, वह किसी के साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं. तेजस्वी यादव ने यह बातें शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ क्या-क्या नहीं किया? उनके दिवंगत पिता मूर्ति फिकवाई. उनके घर को खाली करवाया. चाचा-भतीजे में विवाद कराया. पार्टी तोड़ी. इन सब के बाद भी चिराग पासवान मोदी के हनुमान बने हुए हैं? तेजस्वी ने कहा कि कभी चिराग पासवान कहते थे कि संपन्न दलितों को आरक्षण वापस कर देना चाहिए. तेजस्वी ने दो टूक कहा कि चिराग को आरक्षण और आरएसएस की रत्तीभर जानकारी नहीं है. उन्हें आरएसएस का इतिहास पता लगाना चाहिए. खुद उनके पिता ने आरएसएस को दंगाई बताते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें आरएसएस की सच्चाई या इतिहास जानने के लिए अपने पिता के भाषण सुनने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version