दानापुर. गर्मी की शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी है. शुक्रवार को दोपहर में शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के पतलापुर पंचायत के मकसुदपुर बधार में किसानों की कटने की तैयार गेहूं की फसल में अचानक लगी आग से जलकर राख हो गयी. अचानक लगी आग ने एक के बाद एक दर्जन किसानों की फसलों को चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते करीब दस बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. किसानों ने आगलगी की सूचना स्थानीय थाना व अग्निशमन विभाग को दी. सूचना के काफी बाद थाना से छोटा दमकल गाड़ी पहुंची. अग्निशमन ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगलगी में एक दर्जन किसानों की फसलें अग्नि की भेंट चढ़ चुकी थी. बताया जाता है कि मकसुदपुर बधार में गेहूं की फसल में आग कैसे लगी है. इसके बारे में अभी तक किसानों कुछ नही बता पा रहे हैं. किसानों ने बताया कि मकसुदपुर के खेतों में गेहूं की फसल उगते है. लेकिन दबंगों द्वारा हर साल फसल तैयार होने पर काट लेते हैं. किसानों ने दबंगों ने तैयार फसल को जलाने का आरोप लगाया है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मकसुदपुर बधार में गेहूं के फसल में आग लगी है. जिला पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रंजीत यादव ने बताया कि मकसुदपुर बधार में करीब दस बीघे गेहूं की फसल लगी आग से जलकर राख हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें