पटना में जेल से छूटे अपराधियों की बढ़ी टेंशन, गतिविधियों पर नजर रखने को सूची तैयार कर रही पुलिस
Patna: पुलिस हाल के दिनों में जेल से छूटे सभी आरोपितों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस पिछले कुछ दिनों में 90 आरोपितों के घर पहुंच चुकी है. जमानत के बाद फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है.
By Rani | June 12, 2025 1:22 PM
Patna: पटना जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस जेल से छूटे आरोपितों की लिस्ट बना रही है. उसके बाद उन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए सत्यापन कर रही है. पिछले दो दिनों मं पुलिस ऐसे 90 आरोपियों के घर तक पहुंच चुकी है. जो आरोपित घर पर नहीं मिले, पुलिस उनके अन्य ठिकानों पर पहुंच रही है. कुछ आरोपित ऐसे भी हैं जो जमानत के बाद से फरार है. पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर उनकी तलाश में जुटी है. इनमें अधिकांश लूट, झपटमारी, हत्या, चोरी व हत्या की कोशिश समेत अन्य मामलों में आरोपित हैं. जानकारी मिली है कि पुलिस सभी के स्वजन के संपर्क में है.
तस्करों की पहचान को चलेगा एस ड्राइव
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जेल से छूटने वाले आरोपितों का सत्यापन कराने के साथ ही उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हथियार और गोली तस्करों की पहचान के लिए एस ड्राइव चलाया जाएगा. वाहनों की जांच भी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ ऐसी भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें संलिप्त आरोपित कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर आए थे या फिर वह पूर्व से फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस हाल के दिनों में जेल से बाहर आने वाले हरेक आरोपितों की सूची तैयार कर संबंधित थाना पुलिस उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं कि कौन घर पर है या किस जगह काम कर रहा है?
गतिविधियों पर सख्त निगरानी
जमानत पाने वाले कितने ऐसे लोग हैं, जिनका संपर्क स्वजनों से नहीं है? वह किन लोगों से मिल रहे है? क्या काम कर रहे? उनकी गतिविधियां क्या है? इस पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही अवैध हथियार लेकर घूमने वाले, हथियार और गोली तस्कर व उनके चेन को तोड़ने के लिए पुलिस एस ड्राइव चलाएगी। थाना पुलिस अवैध हथियार लेकर घूमने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए एस ड्राइव चलाएगी.
उन्होंने बताया कि चौक चौराहों पर शाम से रात और सुबह के समय लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. अब पुलिस मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग पर भी जांच अभियान शुरू करेगी. यह अभियान स्थान और समय बदलकर चलाया जाएगा. इसमें सभी थाने की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में जांच करेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.