संवाददाता, पटना: पटना में पहली बार जेपी गंगापथ पर 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. इसके लिए 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का पटना आगमन होगा. 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. 23 अप्रैल को जेपी गंगापथ पर एक घंटे के भव्य शो का आयोजन होगा. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभागार में पटना जिले में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है. पटना जिले में पहली बार 23 अप्रैल को विजय दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. यह शो जेपी गंगापथ पर होना है. यह एक राजकीय आयोजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें