अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच बिहार के एथलीटों का रहा जलवा

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता ओलिंपियन सहित देश के जाने-माने एथलीटों ने हिस्सा लिया. इनके बीच बिहार के एथलीटों ने भी दम दिखाते हुए सफलता का परचम लहराया़

By DHARMNATH PRASAD | July 20, 2025 12:49 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता ओलिंपियन सहित देश के जाने-माने एथलीटों ने हिस्सा लिया. इनके बीच बिहार के एथलीटों ने भी दम दिखाते हुए सफलता का परचम लहराया़ 400 मीटर दौड़ में रोहतास के पीयूष राज दूसरे स्थान पर रहे़ पीयूष अगले जूनियर एशियन गेम्स और वर्ल्ड गेम्स के लिए क्वालिफाइ किया़ बिहार के ही सेतू मिश्रा इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे़ मध्य प्रदेश के ब्रजेश सिंह पहले स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में बिहार की नीतू कुमारी रही दूसरे स्थान पर रही. महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में बिहार की कृतिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि सीनियर वर्ग का इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का बिहार में पहली बार आयोजन हुआ़ उन्होंने कहा कि बिहार के कई एथलीटों ने देश के टॉप खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए बेस्ट थ्री में स्थान बनाया. इसका सफलतापूर्वक समापन से यह साबित हुआ कि मेजबानी में बिहार किसी राज्य से कम नहीं है़ इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ने खिलाड़ियों को प्राेत्साहित किया.

पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में यूपी के शिवम ने बाजी मारी

पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में यूपी के शिवम पहले स्थान पर रहे. पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के राजशेखर पाठक दूसरे और पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के ही पंकज कुमार तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग यूपी की नंदनी गुप्ता को पहला स्थान मिला. केरल की रीबा एना जॉर्ज दूसरे और सिक्किम की चंद्रकला शर्मा तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में दिल्ली के राहुल पहले, एनसीओइ बेंगलुरु के मनोज कामी दूसरे और ओडिशा के दयानिधि मुंडा तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में ओडिशा की लक्ष्मीप्रिया किसन पहले स्थान पर रही. बिहार की नीतू कुमारी दूसरे और राजस्थान की महिमा चौधरी तीसरे स्थान पर रही. महिला वर्ग के ट्रिपल जंप में यूपी की कुमारी सोनम को पहला, मध्य प्रदेश की मार्टिना इलिसीयूस लकर को दूसरा और राजस्थान की प्रीति को तीसरा स्थान हासिल हुआ. महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में मध्य प्रदेश की अमेरा अनवर शाह पहले, बिहार की कृतिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में राजस्थान के रोहित कुमार पहले, पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के दीपक यादव दूसरे, यूपी के आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. पुरुष वर्ग के ट्रिपल जंप में यूपी के पुनीत कुमार पहले स्थान पर रहे. सीआइएसएफ के विशाल बहादुर दूसरे और पुलिस स्पोर्ट्स सेंटर के सनल स्कारिया तीसरे स्थान पर रहे. मुजफ्फरपुर की कृतिका ने कहा, मां है ‘बैक बोन’

पाटलिपुत्र खेल परिसर का एथलेटिक्स ट्रैक देश में सबसे अच्छा : श्रावणी नंदा

बिहार के खिलाड़ी अच्छा कर रहे : किरण पहल

स्प्रिंट में बिहार के एथलीट आगे आ रहे : अमिया मलिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version