पटना.पटना और आरा समेत राज्य के 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी. इनमें पटना के 150 बालू घाट शामिल हैं. इसे लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने विभाग के सभी खनिज विकास अधिकारियों को अपने-अपने जिलाें के डीएम से संपर्क करने का निर्देश दिया है. साथ ही इसी महीने के अंत तक इ-नीलामी से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए भी कहा है. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि राज्य में फिलहाल 731 बालू घाटों की नीलामी करने की तैयारी है. इसमें से अब तक करीब 329 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. साथ ही 402 नये घाटों की नीलामी प्रक्रिया अगले महीने के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी. वहीं , फिलहाल 16 जिलों के 115 घाटों से बालू का खनन हो रहा है. इसमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट, पटना जिले में 16 घाट, गया में 12, रोहतास और जमुई में 10-10 बालू घाट शामिल हैं. इसके साथ ही 25 जिलाें के करीब 174 बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें