पटना और आरा समेत 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में होगी शुरू

और आरा समेत राज्य के 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:13 AM
an image

पटना.पटना और आरा समेत राज्य के 24 जिलों में 402 नये बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी. इनमें पटना के 150 बालू घाट शामिल हैं. इसे लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने विभाग के सभी खनिज विकास अधिकारियों को अपने-अपने जिलाें के डीएम से संपर्क करने का निर्देश दिया है. साथ ही इसी महीने के अंत तक इ-नीलामी से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए भी कहा है. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि राज्य में फिलहाल 731 बालू घाटों की नीलामी करने की तैयारी है. इसमें से अब तक करीब 329 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. साथ ही 402 नये घाटों की नीलामी प्रक्रिया अगले महीने के पहले सप्ताह तक शुरू हो जायेगी. वहीं , फिलहाल 16 जिलों के 115 घाटों से बालू का खनन हो रहा है. इसमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट, पटना जिले में 16 घाट, गया में 12, रोहतास और जमुई में 10-10 बालू घाट शामिल हैं. इसके साथ ही 25 जिलाें के करीब 174 बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है.

बालू जमाव वाले अनिलामित घाटों की पहचान कर सूची थाना को देने का निर्देश

सभी खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बालू जमाव वाले अनिलामित घाटों की पहचान करें. इन घाटों पर अवैध खनन की संभावना होती है. इसलिए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऐसे अनिलामित घाटों की सूची संबंधित अंचल, प्रखंड और थाना को उपलब्ध करवाने का निर्देश खनन अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ ही जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स को ऐसे क्षेत्रों का नियमित जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही इसमें लिप्त दोषी व्यक्तियों पर भी कार्रवाई के लिए खनन अधिकारियों से कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version