प्रसव पूर्व जांच का मिल रहा फायदा

राज्य में प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 16, 2025 1:37 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्य में प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से सबसे बड़ा फायदा उन गर्भवतियों को मिल रहा है, जिनका प्रसव जोखिम भरा है. जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में कुल 9 लाख छह हजार 209 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुई. इनमें करीब 61 हज़ार से ज्यादा उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान हुई, जो 6.8 प्रतिशत है. बाद में उनका समुचित प्रबंधन किया गया. राज्य में प्रसव पूर्व प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन को महीने में 3 दिन किया जाएगा. इसका मकसद उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की अपेक्षित दर 15 प्रतिशत को प्राप्त करना है. जुलाई से महीने में तीन दिन चलेगा अभियान : जुलाई माह से एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को माह के 9, 15 एवं 21 तारीख को मनाया जाएगा. इस दिन आने वाली सभी महिलाओं को चिकित्सक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांच, अल्ट्रासाउंड परीक्षण की जाएगी. इससे उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का पता लगाया जा सकेगा और उसका प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version