मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर में ईंट-भट्ठा के समीप नदी किनारे चार दिनों पूर्व में मिले की शव की पहचान गांव के ही निवासी टुल्लू यादव के रूप में की गयी है. परिजनों ने शव के तस्वीरों से पहचान की है, पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार व्यापुर में सोन नदी के किनारे चार दिनों पूर्व एक युवक का शव बोरे में बंद पाया गया था. पूरी तौर पर सड़े-गले शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया जिसके बाद दाह संस्कार कर दिया गया. इधर सोमवार की सुबह से ही बरामद शव के व्यापुर के ही निवासी टूल्लू यादव के रूप में होने की चर्चा शुरू हुई. इसके बाद उसके स्वजनों को लाश की तस्वीर से पहचान करायी गयी तो उन लोगों ने पहचान कपड़ों आदि से कर ली. मजदूरी करने वाला टूल्लू यादव व्यापुर के बिचली गली निवासी रुदल राय का पुत्र था. वह आठ दिनों पूर्व से ही लापता था.
संबंधित खबर
और खबरें