प्रभात खबर टीम, पटना : जिले में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गये. देखते-ही-देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी, लेकिन बारिश का सिलसिला इसके बाद भी एक घंटे तक जारी रहा. इस दौरान दुल्हिनबाजार प्रखंड में ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. वहीं, कुछ खपरैल मकानों को भी क्षति हुई है. वहीं, बारिश के दौरान हवा की रफ्तार भी काफी तेज रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण पूर्व दिशा से चल रही हवाओं की गति 57 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गयी. इसके कारण बिहटा आइआइटी थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में तिलक समारोह के लिए बने पंडाल के साथ रेलिंग समेत करकट की छत भी टूट कर गिर गयी, जिससे दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें