बिहटा. प्रखंड के डिहरी माध्यमिक विद्यालय के पास नहर पर बना पुल अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह पुल बिहटा-औरंगाबाद राज्य राजमार्ग (एसएच-2) पर स्थित है. बताया जाता है कि पुल से प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों और भारी वाहन गुजरते हैं. पुल की हालत इतनी खराब है कि अब इस पर एक बार में सिर्फ एक वाहन ही पार हो पा रहा है. नीचे का पिलर टूटने के कगार पर है और पुल का आधा हिस्सा पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है. दोनों ओर की रेलिंग टूटी हुई है और सतह पर लगातार गिर रही बालू की वजह से दोपहिया वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें