Patna News : उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व
चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. सुबह गंगा में स्नान को लेकर व्रतियों के संग उनके परिजनों ने भी आस्था की डुबकी लगायी.
By SANJAY KUMAR SING | April 5, 2025 1:46 AM
संवाददाता, पटना : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद पारण कर इस अनुष्ठान को पूर्ण किया. इस चार दिनी महापर्व में आम और खास सब एक होकर भगवान भास्कर की सेवा में लीन थे. शहर में दीघा से लेकर पटना सिटी के दीदारगंज तक गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ था. सुबह गंगा में स्नान को लेकर व्रतियों के संग उनके परिजनों ने भी आस्था की डुबकी लगायी. राजधानी में अर्घ देने वाले व्रतियों की सेवा में विभिन्न स्थलों पर सेवा समितियों द्वारा चाय, शरबत व खीर की व्यवस्था भी की गयी थी.
विभिन्न स्थलों पर हुआ अर्घ दान
ग्रह-नक्षत्रों का उत्तम संयोग था
आचार्य राकेश झा ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व चैती छठ में ग्रह-गोचरों का शुभ संयोग बना था. चार दिवसीय इस महापर्व में सभी दिन ग्रह-नक्षत्रों का उत्तम संयोग था. प्रातःकालिक अर्घ में शुक्रवार मृगशिरा नक्षत्र, शोभन योग व रवियोग के शुभ संयोग में श्रद्धालुओं ने मानसिक शांति व उन्नति की कामना से सूर्यदेव को जल से अर्घ दिया.
दीघा-एम्स फ्लाइओवर हुआ जाम
चैती छठ के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह के अर्घ के बाद दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड जाम हो गया. इसके दोनों लेन जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, पुलिस टीम पहुंची और फिर जाम को खत्म करवाया और आवागमन को सुचारु बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.