Fight against corona : कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले 12 लोगों को CM ने दी बधाई, कहा- हमारी कोशिशों को मिला बल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले लोगों को बधाई देते हुए शुभकामना दी है. वहीं, बिहार के कई संगठनों ने कोरोना की जंग में मुख्यमंत्री के कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया है. इधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने को लेकर बिहार के लोगों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है.

By Kaushal Kishor | April 7, 2020 9:16 PM
an image

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले लोगों को बधाई देते हुए शुभकामना दी है. वहीं, बिहार के कई संगठनों ने कोरोना की जंग में मुख्यमंत्री के कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया है. इधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने को लेकर बिहार के लोगों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है.

कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले 12 लोगों को CM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करनेवाले 12 लोगों (शाह मनोज, राजा कुमार, मो मेराज हुसैन, पिंकी कुमारी, भोला शर्मा, सूरज कुमार, रशीदा बेगम, मो कैफ, विवेक कुमार, टुनटुन कुमार, अकीब एवं मो नसिर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इनके ठीक होने से बल मिला है. मुख्यमंत्री ने इन सभी 12 लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है.

कई संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

न्यिग्मा मोनलाम चेनम, बोधगया ने 10 लाख रुपये, जैन संघ पटना ने पांच लाख रुपये, साकार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने तीन लाख रुपये, क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसायटी ने 2.5 लाख रुपये, डॉ देवी राम ने 2.5 लाख रुपये, बिहार स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने एक लाख 79 हजार 623 रुपये, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने एक लाख रुपये, श्याम कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने एक लाख रुपये, डॉ ज्योति प्रसाद एंड सुधा वर्मा ने एक लाख रुपये, प्रवीण कुमार सिन्हा ने एक लाख रुपये एवं भोला यादव ने 40 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा.

तमिलनाडु में फंसे बिहारवासियों ने CM को भेजा मैसेज, कहा- धन्यवाद

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए बिहारवासियों को राहत पहु्ंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उनके खाते में सरकार ने 1,000 रुपये की राशि अंतरित की है. साथ ही बिहार सरकार के आपदा राहत केंद्रों के जरिये 11 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सरसो तेल के साथ अन्य जरूरी मदद भी दी जा रही है. बिहार सरकार की मदद को लेकर कुछ लोगों ने वाट्सएप्प पर अपनी प्रतिक्रिया भेजी है. इसमें सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है. तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बिहार के वैशाली जिले के फंसे लोगों में से लालगंज प्रखंड के उमेश कुमार सहनी, भगवानपुर प्रखंड के राजकुमार के साथ रहनेवाले जिले के अन्य लोगों ने वीडियो संदेश में सरकार के कदम की खुले मन से तारीफ की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version