फाइलेरियामुक्त पंचायत पहल कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों की सराहनीय सहभागिता
पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
संवाददाता,पटना
बिहार को फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में अहम योगदान देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को पटना में सम्मानित किया गया. ‘फाइलेरिया मुक्त पंचायत पहल’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने राज्यभर से आये कई मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही जिला परिषद अध्यक्षों को स्मृति चिह्न देकर उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का आयोजन पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया. मंत्री श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “फाइलेरिया जैसी बीमारी से निजात केवल सरकारी या किसी एक संस्था के प्रयास से संभव नहीं है. जब तक पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर इसमें भाग नहीं लेंगे, तब तक लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. मौके पर फाइलेरिया कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ श्यामा राय व एस्पिरएशनल भारत कोलेबओरेटिव के सीइओ मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है