मुखिया की फाइलेरिया उन्मूलन में अहम भूमिका

बिहार को फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में अहम योगदान देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को पटना में सम्मानित किया गया.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 1:41 AM
an image

फाइलेरियामुक्त पंचायत पहल कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों की सराहनीय सहभागिता

पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

संवाददाता,पटना

बिहार को फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में अहम योगदान देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को पटना में सम्मानित किया गया. ‘फाइलेरिया मुक्त पंचायत पहल’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने राज्यभर से आये कई मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही जिला परिषद अध्यक्षों को स्मृति चिह्न देकर उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का आयोजन पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया. मंत्री श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “फाइलेरिया जैसी बीमारी से निजात केवल सरकारी या किसी एक संस्था के प्रयास से संभव नहीं है. जब तक पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर इसमें भाग नहीं लेंगे, तब तक लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. मौके पर फाइलेरिया कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ श्यामा राय व एस्पिरएशनल भारत कोलेबओरेटिव के सीइओ मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version