संवाददाता,पटना पहली बार बिहार के मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से जुड़े बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से दिल्ली में शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 280 बीएलए शामिल हुए. आयोग ने बीएलए को मतदाता सूची की पूरी जानकारी एवं सूची की शुद्धता का पाठ पढ़ाया. प्रशिक्षण शिविर में बिहार से उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार और उपचुनाव अधिकारी धीरज कुमार ने भाग लिया. प्रशिक्षण में बिहार के सभी प्रमुख दलों जैसे भाजपा, बसपा, जदयू, राजद, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी (एलएल), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, कांग्रेस एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीएलए प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें