पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में विगत दो दिनों में दो नवजात शिशुओं की मौत से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि बुधवार को जहां नजराना की मांग के कारण नवजात को परिजनों को सौंपने में देरी हुई और इस दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी, वहीं गुरुवार को पांच दिन से भर्ती एक माह के नवजात की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गयी. दोनों मामलों की गंभीरता के मद्देनजर डीएम डॉ चंद्रशेखर के द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है, और दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इससे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने भी चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
संबंधित खबर
और खबरें