बाबा चौहरमल महोत्सव का समापन
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
बाबा चौहरमल महोत्सव का समापन बुधवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. दो दिवसीय इस महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे और बाबा चौहरमल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों का आनंद उठाया. फुलवारीशरीफ के चौहरमल स्थान मैदान में देर रात तक गूंजते रहे ढोल-मंजीरे, गूंजती रही वीर रस की लोकगाथाएं.
महोत्सव के अंतिम दिन लोक कलाकारों द्वारा पेश आल्हा-रूदल की वीरगाथा पर आधारित गीत-संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया. पारंपरिक लोक परंपराओं से सजे इन कार्यक्रमों में भोजपुरी, मगही और फोक नृत्य की भी सुंदर झलक देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. शिरोमणि बाबा चौहरमल की स्मृति में आयोजित इस महोत्सव ने सामाजिक समरसता, भाईचारे और परंपरा को जीवंत कर दिया. समिति अध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि महोत्सव में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा चौहरमल के जीवन दर्शन को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया. बाबा चौहरमल महोत्सव का समापन पर देर रात विधायक शकील अहमद खान पहुंचे और लोगों को चौहरमल जयंती की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान