अनुपम कुमार, पटना : रामगुलाम चौक से बाकरगंज तक नाले का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन बाकरगंज नाले का आउटलेट क्लीयर नहीं होने से जलनिकासी में इस बरसात परेशानी बनी रहेगी. बीते बरसात में रामगुलाम चौक, होटल पनाश व होटल मौर्या के आसपास एक से दो फुट तक भारी जलजमाव और जलनिकासी में होने वाली देरी को देखते हुए बुडको ने तेज जलनिकासी के लिए रामगुलाम चौक से होटल मौर्या होते हुए बाकरगंज तक नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया. स्थायी नाला निर्माण में कई महीनों का समय लगने को देखते हुए पहले अस्थायी नाला बना कर बरसात के दौरान जलनिकासी का प्रयास किया गया और बरसात के बाद स्थायी नाले का निर्माण कर जलजमाव का स्थायी निदान निकालने का प्रयास किया. बीते दिनों इस नाले का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके बावजूद इस नाले का इस वर्ष इसका पूरा फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि बाकरगंज नाले के आउटलेट का अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है और अगले महीने आने वाले माॅनसून से पहले अब इसका निर्माण पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. लिहाजा माॅनसून के दौरान इस क्षेत्र में फिर से जलजमाव होने की आशंका है.
संबंधित खबर
और खबरें