संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर कैंपस में तैयार किया जा रहा सुपर स्पेशियलिटी स्विमिंग पूल अब भी विद्यार्थियों के लिए सपना ही बना हुआ है. स्विमिंग पूल निर्माण कार्य की मंजूरी चार वर्ष पहले ही मिली थी. पिछले वर्ष स्विमिंग पूल निर्माण कार्य में तेजी आयी लेकिन अब भी केवल स्विमिंग पूल का बेस और साइड वाल डक्ट का ही काम पूरा हुआ है. इसके अलावे चेंजिंग रूम का भी स्ट्रक्चर वर्क ही पूरा हो पाया है. पिछले वर्ष नवंबर में ही स्विमिंग पूल की सुविधा विद्यार्थियों को दी जानी थी. केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत स्विमिंग पूल निर्माण के लिए राशि और एजेंसी का चयन कर दिया गया था. स्विमिंग पूल निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दी गयी है. सैदपुर कैंपस में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से स्विमिंग पूल तैयार किया जाना है. स्विमिंग पूल निर्माण में देर होने की वजह से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और पटना विश्वविद्यालय के साथ एमओयू भी अधर में ही लटका हुआ है. निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से स्विमिंग पूल के साइड वाल डक्ट और ड्रेनेज डक्ट में भी कचरा जमने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें