पटना : पटेल भवन के पास स्थित एडीजी रेल बच्चू सिंह मीणा के सरकारी आवास के गेट में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे हुई. इसमें कार में सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. गेट को भी नुकसान पहुंचा है. एडीजी के आवास के गार्ड ने शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को सूचना दी और फिर तीनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार के अंदर से एक बोतल महंगी शराब बरामद हुई. हादसे में महिंद्रा की एसयूवी 500 कार संख्या बीआर 19 पी 0777 आगे व पीछे से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम व शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज करते हुए कार सवार रांची निवासी अभिषेक राजपूत, आकाश आनंद व यूपी के सहारनपुर निवासी गौरव पवार को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों नशे में थे. अभिषेक व आकाश भाई हैं. तीनों का इलाज पुलिस हिरासत में में कराया जा रहा है. ठीक होने के बाद जेल भेज दिया जायेगा. कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. तीनों युवक श्रीकृष्णापुरी स्थित कृष्ण अपार्टमेंट में रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें