पटना़ बिहार में पहली बार 4 से 14 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए एथलेटिक्स और सेपक टाकरा के ट्रायल में बिहार के खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा. पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों के पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के अलग-अलग जिलों से इतनी गर्मी में भी लड़के और लड़कियों ने समय पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एथलेटिक्स की 18 स्पर्धाओं के लिए राज्य के 12 जिलों से 61 बालिकाओं सहित कुल 230 खिलाड़ी आये. सेपक टाकरा के लिए 137 बालिकाओं सहित कुल 270 खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लिए. सेपक टाकरा के ट्रायल में 20 बालक और 20 बालिका खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर किया गया. अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण शिविर में इन्हें खेलो इंडिया के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. एथलेटिक्स के भी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयनकर्ताओं के आंकलन के बाद चयनित कर 11 अप्रैल से राजगीर में विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए भेजा जायेगा. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा उनके रहने, खाने से लेकर स्तरीय प्रशिक्षकों की उपलब्धता और खेल उपकरणों सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें