मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एन एच-22 के पुनपुन थाना स्थित मोरहर नदी के पास शुक्रवार की अहले सुबह बाइक सवार एक अवर निरीक्षक के पिता को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वे जख्मी हो गये. बाद में आसपास के लोगों की मदद से जख्मी अवर निरीक्षक के पिता सह धनरूआ थाना के कोसुत निवासी सरयुग साह को पटना पीएमसीएच भेजा गया जहां शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक सरयुग साह के पुत्र मिथिलेश कुमार नालंदा के राजगीर में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पत्नी अन्य परिजनों के साथ दानापुर में रहती है. बताया जाता है कि अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार की पत्नी छठ की हुई थी. इस वजह से उनके पिता सरयुग साह शुक्रवार की अहले सुबह अपनी बाइक से दानापुर जा रहे थे ताकि अर्घ दे सकें. इसी दौरान मोरहर नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वे जख्मी हो गये. बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुनपुन पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें