शांतनू राज, पटना : बुद्धा स्मृति पार्क से सटी मल्टी लेवल पार्किंग में असुविधा के कारण सवारियों व ऑटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पार्किंग का फर्श टूट चुका है. कई जगहों पर गड्ढे की स्थिति बन गयी है, जिसमें आये दिन ऑटो फंस जाते हैं. यात्रियों को भी चोट लगती है. इसके अलावा पार्किंग के अंदर लाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. काफी अंधेरा होने के कारण असुरक्षा और परेशानी रहती है. इतना ही नहीं, मल्टी लेवल पार्किंग में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लगातार ऑटो चलने से भारी मात्रा में धूल उड़ती रहती है, जिससे ऑटो चालक समेत पार्किंग के बाहर तैनात सिपाहियों को घुटन का सामना करना पड़ रहा है. मल्टी लेवल के नीचे तल्ले पर करीब 20 से अधिक संख्या में कबाड़ ऑटो लगे रहते हैं. रात में उन ऑटो में नशेड़ियों का अड्डा रहता है, जिससे सवारियों व ऑटो चालकों को बहुत असुविधा होती है. पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वाले लोगों ने बताया कि यहां लगाये गये बल्ब भी खराब हो गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें