संवाददाता, पटना/दिनारा (रोहतास) : दानापुर थाने की पुलिस ने रोहतास के दिनारा में छापेमारी कर मानव तस्करी के धंधे का पर्दाफाश कर दिया. साथ ही चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में दिनारा के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के संचालक अजय कुमार साह भी शामिल हैं. पटना पुलिस गिरफ्तार चार लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मामले का शुक्रवार को खुलासा किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार मानव तस्करों ने आरा की रहने वाली गरीब घर की एक लड़की को शादी कराने का झांसा दिया और 1.50 लाख रुपये में राजस्थान के एक कारोबारी को बेच दिया. लेकिन, उस कारोबारी ने लड़की को गलत धंधे में डालने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़की किसी तरह से राजस्थान के कोटा से भाग कर दानापुर जंक्शन पहुंची, जहां से किसी ने उसे दानापुर थाना जाने की सलाह दी. वह दानापुर थाना पहुंची और सारी कहानी बतायी. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही रोहतास के दिनारा स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की और राजेश कुमार साह सहित चार को गिरफ्तार कर लिया. सभी को पटना ले आया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें