पटना सिटी. अगमकुआं थाना के कुम्हरार के समीप निजी जमीन पर मिट्टी भरायी का कार्य करा रहे झारखंड निवासी मुंशी रमेश सिंह को हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पिटाई की और जान मारने की चेष्टा की. जहां से वह किसी तरह जान बचा कर भागा. पिटाई से जख्मी हुए मुंंशी रमेश के बयान पर अगमकुआं थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है. दर्ज शिकायत में मुंशी ने पुलिस को बताया कि बीती रात साइड पर कार्य कराने के दौरान अचानक से दस की संख्या में युवक पहुंचे. युवकों में तीन से चार लोगों के हाथों में बंदूक था. बदमाशों ने मुंशी पर जान से मारने की नीयत से हथियार के बल पर घेर लिया, फिर पिटाई शुरू कर दी. किसी तरह जान बचा कर भागे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दूसरी ओर आलमगंज थाना के गड़हा निवासी रंजीत कुमार की पत्नी मंजू देवी ने राजू साह,बिट्टू और आशीष समेत अन्य पर घर में आकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त शराब के नशे में था. इसमें एक का भाई हाल ही में जेल से छूटा है. एक भाई के हाथ में हथियार था.
संबंधित खबर
और खबरें