सरकार छठ पूजा की वैश्विक स्तर पर कर रही है ब्रांडिंग

बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर नंद किशोर ने कहा कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है.

By RAKESH RANJAN | June 30, 2025 12:48 AM
feature

पटना. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर नंद किशोर ने कहा कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. यहां पर्यटन में आधुनिक संरचनाओं का निर्माण और विकास किया जा रहा है,जिससे घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है.राज्य में रामायण सर्किट पर काफी काम किया जा रहा है. इको सर्किट में भी कैमूर ,रोहतास में कई सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. सरकार अब छठ पूजा को भी ग्लोबल स्तर पर ब्रांडिंग कर रही है.इसमें कांटिनेंटल में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर ऑफ इंडिया ( एडीटीओआइ ) की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.श्री किशोर, रविवार को स्थानीय होटल में एडीटीओआइ के बिहार चैप्टर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.

राज्य पर्यटन निगम के एमडी ने एडीटीओआइ से आग्रह किया, वे बिहार में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लेकर के आए ताकि राज्य की खूबसूरती से देश के सभी हिस्सों के पर्यटक अवगत हो.इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन में मदद मिलेगी.बिहार में चार से पांच दिनों के पर्यटन की आइटिनरी आराम से बनायी जा सकती है. हम लोग एक हेल्पलाइन का निर्माण कर रहे हैं जिस पर पर्यटकों को सभी आवश्यक जानकारी मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version