संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं का दौर सोमवार से शुरू हो जायेगा. सोमवार को स्नातक तृतीय खंड के सभी संकायों के अतिरिक्त व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी. इसके लिए पटना व नालंदा जिले में 55 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 85 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा में 85 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना, नालंदा, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा में 55 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने रविवार को सभी केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. परीक्षा 21 अप्रैल से दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहले दिन 21 अप्रैल को दोनों पालियों में पांचवें पेपर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरे दिन 22 अप्रैल को दोनों पालियों में छठे पेपर की परीक्षा होगी. 24 अप्रैल को दोनों पालियों में सातवें पेपर की परीक्षा होगी. दो मई को आठवें पेपर की परीक्षा दोनों पालियों में होगी, जबकि अंतिम दिन तीन मई को सभी विषयों के जीएस की परीक्षा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें