मसौढ़ी. धनरूआ थाना के मुरादचक बरनी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में 22 वर्षीय युवक को गोली लग गयी, जिसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक रवि कुमार उर्फ हितेश धनरूआ थाना के पथरहट गांव निवासी भूषण कुमार का पुत्र था और वह दूल्हे का फूफा था. 12 मई की रात धनरूआ के मुरादचक बरनी में गांव निवासी रामजी प्रसाद की पुत्री लाखो कुमारी की शादी थी. बारात पालीगंज थाना के लालगंज सेहरा से आयी थी. लालगंज सेहरा गांव निवासी वीरेन्द्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार की शादी थी. बताया जाता है कि जयमाला के दौरान रवि कुमार उर्फ हितेष दूल्हे के बगल में खड़ा था तभी फायरिंग में उसे गोली लग गयी थी. इधर इस संबंध में मृतक के पिता भूषण कुमार का आरोप है कि जयमाला के दौरान उसका पुत्र स्टेज पर खड़ा था तभी भीड़ अधिक होने से धक्का मुक्की होने लगी. इस दौरान लड़की के पिता रामजी प्रसाद और उसके पुत्र ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में उसकी कनपटी में गोली मार दी. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि शादी समारोह का वीडियो फुटेज से पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हर्ष फायरिंग में ही युवक को गोली लगी थी. हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि उक्त घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. फिलहाल फर्द बयान के आधार पर धनरूआ थाना में इस संबंध में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें