संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार हाइवा ने महिला के सिर को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब वह अपने बेटे के साथ छपरा अपने गांव जा रही थी. मृतक महिला की पहचान सारण के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पितरपांती इलाके की रहने वाली रीता देवी के रूप में हुई है. पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 11 में पति भुनेश्वर पंडित व बच्चों के साथ रहती थी. पति शटरिंग का काम करते है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. सूचना पर ट्रैफिक थाना व स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें