प्रमोद झा,पटना : गांधी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में निकलनेवाली झांकियों की तैयारी चल रही है. झांकियों में पहली बार भगवान बुद्ध की विरासत दिखेगी. वैशाली में भगवान बुद्ध की बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश ने उद्घाटन किया. सूत्र ने बताया कि भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित जानकारी तस्वीरों के साथ दिखेगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से समारोह में इसे प्रस्तुत किया जायेगा. बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत छह अलग-अलग पेंशन योजनाओं में राशि को 400 रुपये बढ़ा कर 1100 रुपये कर दिया है. इससे लाभांवित लोगों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. समाज कल्याण विभाग की ओर से समारोह में लोगों के खुशहाल जीवन को दिखाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें