Patna News : पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल
पटना वीमेंस कॉलेज में यूजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राएं प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगी.
By JUHI SMITA | April 28, 2025 6:24 PM
संवाददाता,पटना : पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के अंतर्गत स्वायत्त संस्थान पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र को लेकर आवेदन जारी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि मंगलवार को कॉलेज की इंटर्नल कमेटी के साथ बैठक की जायेगी. अगर आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाता है, तो इसका नोटिस जारी किया जायेगा, वरना 30 अप्रैल की रात 12 बजे के नामांकन का पोर्टल बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राएं यूजी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगी. इसी तरह डिग्री परीक्षाओं में शामिल होने वाली छात्राएं कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगी. उन्होंने कहा कि प्रवेश संबंधित अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही दिया जायेगा.
दो नये पाठ्यक्रम की हो रही शुरुआत
इस बार नये सत्र से बीएससी ऑनर्स स्तर पर दो नये पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं-क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स. कॉलेज अपने प्रत्येक स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. एआइसीटीइ द्वारा अनुमोदित बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों में ऑनर्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 26 मई को होगी. भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी. सभी बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी. बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश 30 मई को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. कंप्यूटर एप्लीकेशन, विज्ञापन और विपणन प्रबंधन, फैशन डिजाइनिंग और में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. प्राचार्य ने बताया कि अन्य स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों और सामान्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश 30 व 31 मई को आयोजित साक्षात्कार के आधार पर दिया जायेगा. विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट सूची 29 मई से 2 जून के बीच प्रकाशित की जायेगी.
विभाग के नाम में किया गया बदलाव
कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज (सीइएमएस) का नाम बदलकर इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड मीडिया (इसीएम) कर दिया गया है. नाम में यह बदलाव इस साल जून में नये शैक्षणिक सत्र से लागू होगा. हालांकि, नाम में बदलाव की औपचारिक मंजूरी कॉलेज की अकादमिक परिषद की जल्द होने वाली बैठक के बाद मिलेगी, लेकिन कॉलेज की वेबसाइट ने आगामी सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवेदन के उद्देश्य से नये नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.