मनेर. प्रखंड के टाटा कॉलोनी स्थित मजदूरी ना मिलने से नाराज पोलदार मजदूरों की हड़ताल से मई माह का खाद्यान्न एसएफसी गोदाम से उठाव नहीं हो पाया है. गोदाम में तालाबंदी है ऊपर से खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सख्त निर्देश है कि 20 मई तक हर हाल में खाद्यान्न का वितरण कर दिया जाये. ऐसे में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चिंता कार्रवाई की है. वहीं लाभुक राशन की ””लूट”” को लेकर चिंतित है. इधर एसएफसी के प्रबंधक रजनीश सिंह ने बताया कि मजदूरों का भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार व मजदूरों में विवाद चल रहा है. जिसका असर गोदाम के माल उठाव पर पड़ रहा है. बताया जाता है कि मनेर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएससी के गोदाम से मनेर प्रखंड के 138 डीलरों को अनाज आपूर्ति की जाती है. 10 मई गुजर गयी मगर गोदाम में ताला बंद रहने से अनाज का उठाव नहीं हो सका है, जबकि उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पत्र देकर निर्देश दिया गया है कि माॅनसून, खराब मौसम, बाढ़ आदि के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत माह जून 2025 के वितरण चक्र से अगले तीन माह अर्थात जून, जुलाई, अगस्त 2025 का एक साथ खाद्यान्न का उठाव व वितरण सुनिश्चित किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें