फतुहा. फतुहा पुलिस ने सैदपुर मोहल्ले में हुई लाखों की डकैती के फरार मुख्य आरोपित बांकीपुर मोहल्ला निवासी गोलू साव को गुरुवार की रात एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटा गया सामान और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है . विदित हो कि 15 मई 2025 की देर रात सैदपुर गौरैयास्थान स्थित राजकुमार प्रसाद के घर में हथियारबंद आठ अपराधी घुस गये थे और घरवालों को बंधक बना पांच लाख की संपत्ति लूट ली थी. लूटकांड के सात अपराधी को पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर 19 और 20जून का विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत फतुहा थाना पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अभियुक्त गोलू साव को गिरफ्तार किया है. फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गोलू साव के पास से वारदात में प्रयुक्त कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही, डकैती में लूटी गयी चांदी का एक जोड़ा पायल भी उसके पास से मिला है. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें