महागठबंधन की बैठक महज दिखावा : उमेश कुशवाहा

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा है कि महागठबंधन की तथाकथित एकता दरअसल स्वार्थ और अवसरवाद की कमजोर नींव पर टिकी हुई है.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:26 AM
an image

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा है कि महागठबंधन की तथाकथित एकता दरअसल स्वार्थ और अवसरवाद की कमजोर नींव पर टिकी हुई है. दिखावटी बैठकों से कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने वाला क्योंकि जनता अब विपक्ष की असलियत को भली-भांति पहचान चुकी है. यह किसी से छिपा नहीं है कि जनहित के बजाय निजी स्वार्थ ही महागठबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.श्री कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस और राजद को लंबे समय तक बिहार की सत्ता संभालने का अवसर मिला. इसके बावजूद राजनीतिक विडंबना यह रही कि दोनों ही दल अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करने से हमेशा बचते रहे. सत्ता में रहते हुए इन्होंने जनता के हितों की चिंता करने के बजाय अपनी तिजोरी भरने में अधिक रुचि दिखायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version