मनेर संगम के विकास के लिए पर्यटन मंत्री से मिले विधायक
मनेर के हल्दी छपरा संगम के विकास को लेकर गुरुवार को विधायक भाई वीरेंद्र व नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले
By MAHESH KUMAR | June 13, 2025 12:08 AM
मनेर. मनेर के हल्दी छपरा संगम के विकास को लेकर गुरुवार को विधायक भाई वीरेंद्र व नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह से मिले. पर्यटन मंत्री ने बीएसटीडीसी के अभियांत्रिकी इकाई व वास्तुविद के संयुक्त टीम बनाकर सर्वेक्षण करने का आदेश दिया. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा सत्र के दौरान संगम स्थल हल्दी छपरा में पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार संबंधी प्रश्न को लाया था. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने मनेर दरगाह के पर्यटन के तौर पर बढ़ावा देने व दरगाह के जीर्णोद्धार की भी मांग की. जिसका भी आदेश पर्यटन मंत्री ने विभाग को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.