मसौढ़ी . पुनपुन थाना स्थित एक गांव से एक नवविवाहिता शादी के एक माह बाद ससुराल से मायके आते ही अपने पूर्व प्रेमी संग फरार हो गयी. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने गांव के सोनारू मांझी के पुत्र धीरज कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक, 18 वर्षीया युवती की शादी एक माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गयी. इधर पिछले सप्ताह वह अपने ससुराल से वापस मायके विदा होकर आयी. आरोप है कि बीते गुरुवार को वह घर से पुनपुन बाजार जाने की बात कह निकली और गायब हो गयी. पिता ने आरोप लगाया पता चला कि वह धीरज के साथ फरार हो गयी है. थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि विवाहिता के पिता के मुताबिक वह अपने पूर्व प्रेमी धीरज के साथ फरार हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें