प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खगौल लख इलाके से कुख्यात अभियुक्त ढन-ढन नट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान उसकी पत्नी और साला साहिल ने पुलिस टीम प पथराव कर दिया था, उसमें एक सिपाही का सिर फट गया, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, ढन-ढन नट फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 647/25 में वांछित था. इस मामले में उसके खिलाफ असामाजिक गतिविधियों से जुड़े गंभीर आरोप हैं. इस केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 115(2), 118(1), 125(1), 109, 262, 131, 132 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज है. ये धाराएं देश की सुरक्षा, सैन्य गोपनीयता और सरकार के खिलाफ साजिश जैसे मामलों से जुड़ी हैं. इसके अलावा उस पर डकैती और हथियार के बल पर लूट का आरोप है. ढन-ढन नट पर फुलवारी के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी संगीन मामले दर्ज हैं. परसा बाजार थाना क्षेत्र में उस पर डकैती का आरोप है, वहीं गोपालपुर थाना के कांड संख्या 264/24 में भी वह वांछित है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ढन-ढन नट लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी था. फुलवारी पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य सहयोगियों और आपराधिक नेटवर्क के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. डीएसपी फुलवारीशरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि ढन-ढन नट की गिरफ्तारी के दौरान उसकी पत्नी और साला साहिल ने पुलिस टीम प पथराव कर दिया था, उसमें एक सिपाही का सिर फट गया, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान