बख्तियारपुर . दियारावासियों के लिए लाइफलाइन माने जाने वाला प्रखंड के ग्यासपुर में गंगा पर स्थित पीपापुल को प्रशासन के निर्देश पर संबंधित संवेदक ने खोलना आरंभ कर दिया है. इस पीपा पुल को खोले जाने से रुपस मरुआहीं – महाजी, हरदासपुर, चिरैया, कालादियारा के अलावे वीरपुर सहित दर्जनों ग्रामवासियो की मुश्किलें बढ़ गयी है. इस पुल को खोले जाने से इन सभी गावों के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. नतीजन लोग एक बार फिर से आने – जाने के लिए नाव पर निर्भर रह गये हैं. आबादी के अनुसार नाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आकस्मिक समय में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें