शोषितों को आबादी के अनुसार मिले हिस्सेदारी : निशिकांत

बापू सभागार में सोमवार को जन आशीर्वाद संवाद की हक-हुंकार रैली आयोजित की गयी. इसमें उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता निशिकांत सिन्हा ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है.

By DURGESH KUMAR | June 25, 2025 1:01 AM
an image

पटना. बापू सभागार में सोमवार को जन आशीर्वाद संवाद की हक-हुंकार रैली आयोजित की गयी. इसमें उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता निशिकांत सिन्हा ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है. यह बदलाव जनता के साथ मिल कर होगा. मौके पर उन्होंने जन आशीर्वाद पार्टी के गठन की घोषणा की. कहा कि यह पार्टी आनेवाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में सूबे के विभिन्न इलाकों में जाकर स्थिति देखी है. शोषितों की हकमारी हो रही है. आबादी के अनुसार राजनीति में उन्हें हिस्सेदारी नहीं मिली है. जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए. दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार पिछड़ता जा रहा है. . उन्होंने कहा कि यह हक-हुंकार रैली सामाजिक जागरण, राजनीतिक चेतना व आत्मसम्मान की महाक्रांति का शंखनाद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version