Patna News : नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूटा, फंसी रहीं कई ट्रेनें

आंधी के कारण नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूट कर गिरने से पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. वहीं, ओवरहेड तार में गड़बड़ी आने से चाकंद स्टेशन के पास पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही.

By SANJAY KUMAR SING | April 11, 2025 1:36 AM
feature

संवाददाता, पटना : आंधी-बारिश का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला. आंधी के कारण नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूट कर गिर गया. इससे पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. कई ट्रेनों को पटना और जहानाबाद व मसौढ़ी के बीच रोका गया था. इससे करीब आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पटना जंक्शन आयीं. इनमें हटिया-पूर्णिया कोसी एक्सप्रेस, 63252 गया-पटना, 53214 गया-पटना मेमू, 63254 गया-पटना पैसेंजर, 63256 गया-पटना पैसेंजर, 63258 गया-पटना पैसेंजर शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद इंजीनियरों की टीम टावर वैगन के साथ मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मरम्मत कर स्थिति सामान्य की. वहीं, आंधी के कारण ओवरहेड तार में गड़बड़ी आने से चाकंद स्टेशन के पास एक घंटा 45 मिनट तक पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका गया. वहीं, दोपहर 2:30 बजे डाउन ट्रैक पर बक्सर जिले के टुड़ीगंज स्टेशन के पास व भोजपुर जिले के कुल्हड़िया स्टेशन पर पावर सप्लाइ तार पर पेड़ की टहनी गिर जाने से पावर ब्रेक हो गया. इस दौरान अप में ब्रह्मपुत्र मेल आरा में, बिहिया व टुड़ीगंज में पैसेंजर ट्रेनें खड़ी रहीं. राजगीर-तिलैया रेलखंड में नटेसर के पास इलेक्ट्रिक वायर टूटने से तिलैया -राजगीर -दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तिलैया में फंसी रही. इसी तरह इस्लामपुर से मगध एक्सप्रेस 4 घंटे 47 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ढाई घंटे की विलंब से पटना आयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version