संवाददाता, पटना : बेऊर जेल से सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आया कैदी सोमवार को फरार हो गया. उसकी पहचान नवादा के रहने वाले सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वर्तमान में फुलवारीशरीफ में रह रहा था. उसके भागने की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस पहुंची. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. चोरी के मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था. सोमवार को पेशी के लिए कोर्ट पहुंचने के बाद वैन के पास चप्पल छोड़ कर हथकड़ी सरकाते हुए फरार हो गया. पिछले छह महीने से बेऊर जेल में बंद था. फिलहाल पुलिस खोजबीन में जुट गयी है. पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें