पटना. प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि सप्ताह -दस दिन के अंदर टीआरइ फोर की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है. कहा कि किस विषय में कितने शिक्षक कम है. इसकी जानकारी ली जा रही है. जल्दी ही निर्णय ले लिया जायेगा कि किन विषयों की परीक्षा ली जानी है. विभाग इस दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने यह बात बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही है. कहा कि अधियाचना के बाद बीपीएससी विद्यालय अध्यापक की परीक्षा लेगा. फिलहाल विभाग में टीआरइ फोर के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. जानकारों का कहना है कि विभाग ने टीआरइ फोर की रिक्तियों की जानकारी करीब-करीब हासिल कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें