एम्स गोलंबर से पुनपुन सुरक्षा बांध होते पैनापुर के बीच साढ़े सात मीटर चौड़ी बनेगी सड़क

पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए एम्स गोलंबर से जानीपुर, पैनापुर नेवा तक सड़क साढ़े सात मीटर चौड़ी बनेगी

By DURGESH KUMAR | May 16, 2025 12:34 AM
feature

प्रमोद झा,पटना पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए एम्स गोलंबर से जानीपुर, पैनापुर नेवा तक सड़क साढ़े सात मीटर चौड़ी बनेगी. इसको लेकर सारी प्रक्रिया समय से पूरी हुई, तो डेढ़ साल में निर्माण कार्य पूरा हो जायगा. इस लगभग 62 करोड़ खर्च होंगे. यह सड़क एनएच 139 फोरलेन एम्स के पास से होकर बभनपुरा, जानीपुर, अकबरपुर, पुनपुन सुरक्षा बांध होते हुए बिहटा-सरमेरा सड़क में मिलेगी. नेवा में पटना रिंग रोड बिहटा-सरमेरा सड़क से कनेक्टिविटी होने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जाने में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. एम्स गोलंबर से पैनापुर नेवा तक 10.5 किलोमीटर सड़क को दो लेन का बनाया जायेगा.सूत्र ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. इच्छुक एजेंसियां 30 मई से छह जून तक टेंडर भर सकती हैं. इससे पहले दो जून को प्री-बिड मीटिंग होगी. छह जून को ही टेक्निकल बिड खुलेगा. टेक्निकल बिड में चयनित होनेवाली एजेंसी 15 जून को फिनांसियल बिड में शामिल होगी. सूत्र ने बताया कि एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क ऑफ ऑर्डर दिया जायेगा. पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी : इस सड़क के निर्माण से पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. इस सड़क की कनेक्टिविटी पटना रिंग रोड बिहटा-सरमेरा रोड से होने से पटना दक्षिण इलाके के अलावा दूसरे शहरों में जाने की सुविधा बढ़ेगी. पटना पश्चिम इलाके से पटना आने-जाने में जाम की समस्या से राहत मिलेगी. सड़क निर्माण से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर सहित आसपास के क्षेत्र में विकास की गतिविधि भी बढ़ेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version