वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे स्टेडियम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इससे राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है.

By DHARMNATH PRASAD | April 12, 2025 1:07 AM
an image

खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण की प्रभात खबर से विशेष बातचीतधर्मनाथ, पटना. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इससे राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. पटना, राजगीर, गया, बेगूसराय, भागलपुर में इसका आयोजन हो रहा है. जिस शहर में इसका आयोजन हो रहा है, वहां के स्टेडियमों का जीर्णोद्धार हो रहा है़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के पांच शहरों में इसका आयोजन हो रहा है़ वहां विश्वस्तरीय खेल के मैदान विकसित किये जा रहे है़ उन्होंने बताया कि बिहार स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है़

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हो रहा रेनोवेशन

वर्ल्ड क्लास का तैयार हो रहा राजगीर स्टेडियम

राजगीर बिहार में बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर बन कर उभर रहा है़ यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन हो चुका है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत राजगीर में तलवारबाजी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग और कबड्डी का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है़

हॉकी का दूसरा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड तैयार

भागलपुर में बन रहा बैडमिंटन का वुडेन कोर्ट

खेलो इंडिया के तहत बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं भागलपुर के सैंडर्स कंपाउंड कॉम्पलेक्स में हो रहा है़ यहां विश्वस्तरीय सात वुडेन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है़ यह पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा और हॉल में वर्ल्ड क्लास मैट बिछाये जा रहे हैं.

गया के बीपार्ड में तैयार हो रहा स्विमिंग पूल

सुविधाओं से युक्त होगा बेगूसराय का फुटबॉल मैदान

बेगूसराय के यमुना भगत कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया के तहत पुरुषों के फुटबॉल के मैच होने हैं. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यहां का फुटबॉल मैदान आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. भविष्य में भी यहां फुटबॉल की बड़ी प्रतियाेगिताएं आयोजित हो सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version