मसौढ़ी. प्रखंड की बेर्रा पंचायत के पीपला गांव के वार्ड 12 में टावर की दोनों टंकी और जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से चार माह से अधिकांश घरों में जलापूर्ति बंद है. इधर पंचायत के पूर्व मुखिया नसीमुद्दीन ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पटना पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंता को एक लिखित आवेदन देकर दोनों टंकी को बदल नयी टंकी लगाने व क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कर नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है. कार्यपालक अभियंता को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि करीब चार माह पूर्व आंधी-बारिश से वार्ड के टावर की दोनों टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. लेकिन उसे बदला नहीं जा सका है, बल्कि डायरेक्ट जलापूर्ति की जा रही है, जिससे मोटर के भी जल जाने की आशंका है. दूसरी ओर कई जगहों पर पाइप लीकेज भी है और कई घरों में नल जल का कनेक्शन भी अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने इन सारी गड़बड़ियों की जांच कर उसे दुरुस्त करने व पूरे वार्ड में नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें