पालीगंज. 3 मई को प्रखंड के मुराखार गांव के पास हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार प्राइवेट स्कूल संचालिका लवली शर्मा की मौत का खुलासा पुलिस ने जांच के बाद कर दिया. डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने शिक्षिका लवली शर्मा की मौत नहीं बल्की उसके दोस्त व उसके पिता ने प्लानिंग कर स्कार्पियो से कुचल कर हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में स्काॅर्पियो सवार सरैया निवासी पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी ने बताया कि मृतका लवली शर्मा के पति की मौत के बाद सरैया निवासी पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह के बेटे से दोस्ती थी. कुछ दिन पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे के दो दिन पूर्व खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र में शादी हुई थी. शादी के दोनों के बीच विवाद हो गया. वहीं पालीगंज पुलिस ने युवती के मोबाइल का सीडीआर व सीसीटीवी कैमरा के जांच के आधार पर मामले का खुलासा किया.