पटना. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स मुकाबले में जीएनआइओटी ब्लास्टर और मानव रचना लायंस ने जीत हासिल की. जीएनआइओटी ब्लास्टर ने बद्दी फाइटर्स को सात विकेट से जबकि मानव रचना लायंस ने वीजीयू थंडरबोल्ट को सात विकेट से मात दी. पहले मैच में बद्दी फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाये. अभिनव सिन्हा ने 127 रन की शानदार पारी खेली. जीएनआइओटी ब्लास्टर की ओर से सौभाग्य मिश्रा ने पांच विकेट चटकाये. जवाब में जीएनआइओटी ब्लास्टर ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. वैभव राज ने 67 और सौभाग्य मिश्रा ने 61 रन की पारी खेली. विजेता टीम के सौभाग्य मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में वीजीयू थंडरबोल्ट ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाये. संकु शर्मा ने 78 और सार्थक कुमार ने 55 रन बनाये. जवाब में अमन यादव के 92 रन की मदद से मानव रचना लायंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बना कर मैच को जीत लिया. विजेता टीम के अमन यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें