पटना. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही क्रिकेट लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स मुकाबले में सोमवार को ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स और जेआइएस जाबांज ने जीत हासिल की. पहले मैच में बद्दी फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 117 रन बनाये. जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स की टीम ने चार विकेट पर 118 रन बना कर जीत के लक्ष्य हासिल कर लिया. विजेता टीम के राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में जेआइएस जाबांज ने कप्तान हिमांशु राज के नाबाद 190 रन और कृष के 60 रन की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 274 रन बनाये. जवाब में मानव रचना लायंस की टीम 139 रन ही बना सकी. विजेता टीम के हिमांशु राज को प्लेयर आफ द मैच मिला.
संबंधित खबर
और खबरें