पटना. कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ पर रविवार की दोपहर बीच सड़क पर हुई चाकूबाजी में एक युवक राजेश कुमार घायल जख्मी हो गया, जिसे न्यू बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पेट और चेहरे पर जख्म के निशान हैं. राजेश सिंचाई विभाग में लिपिक है. सदर डीएसपी अभिनव ने बताया कि लेन-देन को लेकर घटना हुई है. आरोपित डेंटिस्ट डॉ रवि, सिद्धार्थ और विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों इंदिरा नगर के हैं. चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. राजेश के बेटे विकास का आरोप है कि रवि ने फैक्ट्री लगाने के नाम पर कर्ज के तौर पर 31 लाख रुपये लिये थे. इसको लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें